नाओमी ओसाका ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब

जापान की 21 वर्षीय महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने चेक गणराज्य की पेट्रा क्विटोवा को तीन सेट तक चले मुकाबले में 7-6(2), 5-7, 6-4 से शिकस्त देकर करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता लिया। इससे पहले नाओमी ओसाका ने 2018 में अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था। इस जीत के साथ ही नाओमी दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी भी बन गईं। नाओमी का ये पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है। चौथी वरीयता प्राप्त नाओमी ओसाका और आठवीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा के बीच फाइनल में दो घंटे 27 मिनट तक कड़ा मुकाबला चला। नाओमी ने ये मुकाबले को 7-6(2), 5-7, 6-4 से जीत लिया।