केंद्र सरकार करायेगी 13,000 से अधिक खिलाड़ी, कोच और सहयोगी स्टाफ का चिकित्सा बीमा

health insurance to more than 13,000 players, coaches and support staff

केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर खिलाडिय़ों के लिए चिकित्सा बीमा कवरेज का दायरा बढ़ाते हुए अधिक खिलाडिय़ों, अनुबंधित कोचों और सहयोगी स्टाफ को शामिल करने का फैसला किया है। चिकित्सा बीमा में 25 लाख रूपये की दुर्घटना या मृत्यु कवरेज भी शामिल है। साई ने राष्ट्रीय खेल महासंघों से खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के नाम बीमा योजना के लिये तय करने को कहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय खेल प्राधिकरण ने गुरूवार को कहा कि इस फैसले से 13000 से अधिक खिलाड़ी, कोच और सहयोगी स्टाफ लाभान्वित होंगे । राष्ट्रीय शिविर में शामिल सभी खिलाड़ी, संभावित खिलाड़ी, खेलो इंडिया खिलाड़ी और देश भर में साई के उत्कृष्टता केंद्रों पर शिविर में शामिल जूनियर खिलाड़ियों को 5-5 लाख रूपये का बीमा कवर मिलेगा।

खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि खिलाडिय़ों, कोचों और सहयोगी स्टाफ का बेहतरीन स्वास्थ्य उनके मंत्रालय की प्राथमिकता है और उसी के तहत यह फैसला लिया गया है। इस फैसले से 13,000 से अधिक खिलाड़ी, कोच और सहयोगी स्टाफ लाभान्वित होंगे।

उन्होंने कहा कोरोना संकट के चलते खिलाड़ियों और कोचों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर अब बीमा योजना का दायरा बढाया गया है। इससे पहले राष्ट्रीय शिविर या अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय टूर्नामेंटों के दौरान ही यह कवरेज मिलती थी।