सोशल मीडिया पर दिया था खेलो इंडिया के शिविर का फर्जी विज्ञापन, पूर्व कबड्डी खिलाड़ी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को सोशल मीडया प्लेटफॉर्म पर एक फर्जी विज्ञापन को प्रसारित करने में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार लोग 2021 में हरियाणा के पंचकुला में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया गेम्स में भाग लेने के लिए एथलीटों से आवेदन आमंत्रित कर रहे थे और प्रत्येक एथलीट से खेलों में भाग लेने के लिए 6000 रुपये देने की मांग कर रहे थे।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद तीन लोग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों व्यक्ति संजय प्रताप सिंह, अनुज कुमार और रवि हैं।

संजय आगरा का एक पूर्व कबड्डी खिलाड़ी है और उसने रुद्र प्रताप सिंह के नाम से एक फर्जी आईडी बनाई थी, जो खेलो इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक एथलीटों के साथ बातचीत करता था।

इस बीच अनुज और रवि ने उत्तर प्रदेश में केनरा बैंक और स्टेट बैंक की शाखाओं के अपने खाता नंबर प्रदान किए थे, जहां एथलीटों को पैसा जमा करने के लिए कहा गया था।

फिलहाल दोनों बैंकों द्वारा खातों को सीज कर दिया गया है। साथ ही  उन एथलीटों की कुल संख्या की पहचान करने के लिए जांच जारी है, जिन्होंने दोनों खातों में पैसा जमा किया था।