चौथे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर भारत ने की सीरीज में 2-2 से बराबरी

India equalize 2-2 in the series after defeating England in the fourth T20 match

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 8 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली। डेब्यू मैच में फिफ्टी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 185 रन का स्कोर बनाया। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 57 रन और श्रेयस अय्यर ने 37 रनों की शानदार पारी खेली।

इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 33 रन देकर 4 विकेट लिए, उनके अलावा राशिद, मार्क वुड, स्टोक्स और कुरैन को भी एक-एक विकेट मिला।

भारत से मिले 186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 177 रन ही बना सकी। भारत की ओर से शार्दूल ठाकुर ने 3 और राहुल चाहर तथा हार्दिक पंडया दो-दो विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला।