भारत ने तीसरा टेस्ट मैच कराया ड्रा, अश्विन और विहारी ने निभाई अहम भूमिका

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने मैच ड्रा करा लिया है। सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गये मैच में बल्लेबाज हनुमा विहारी और आर अश्विन ने मैच को ड्रा कराने में अहम भूमिका निभाई।

तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम 244 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों की बढ़त मिली थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 312 रन बनाए और पारी घोषित कर दी और भारत को जीत के लिए 407 रन का लक्ष्य दिया था।

इसके जवाब में खेले उतरी भारत की टीम ने मैच के चौथे दिन के खेल समाप्त होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाये थे। वहीं मैच के पांचवें दिन के खेल समाप्त होने तक भारत ने 131 ओवर में 5 विकेट खोकर 334 रन बनाए और मैच ड्रा करा लिया।