ओलंपिक फाइनल क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट और विश्व कप चरण 3 में भाग लेने पेरिस रवाना हुई महिला तीरंदाजी टीम

Olympic Final Qualification Tournament

द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित पूर्णिमा महतो के साथ भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी, कोमालिका बारी, अंकिता भक्त और मधु वेडवान सहित नौ सदस्यीय महिला रिकर्व टीम टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए पेरिस में होने वाले फाइनल क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट और विश्व कप चरण 3 में भाग लेने के लिए पेरिस के लिए रवाना हुई।

टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए फाइनल क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट का आयोजन 17 से 19 जून, 2021 तक और विश्व कप चरण 3 का आयोजन 20 से 28 जून, 2021 तक होगा।

वहीं पुरुषों की रिकर्व टीम में अच्छे तीरंदाज अतानु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण रमेश जाधव शामिल हैं, जिन्होंने नीदरलैंड में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम को रजत पदक दिलाया था। ये सभी तीरंदाज भी विश्व कप चरण-3 में हिस्सा लेने के लिए पेरिस जाने की तैयारी में हैं।

इससे पहले भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी, अतानु दास, अंकिता भक्त और कोमालिका बारी ने ग्वाटेमाला में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप (चरण-I) में शानदार प्रदर्शन किया था। महिला और पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में, दीपिका कुमारी और अतानु दास ने अपनी-अपनी श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीता था।