आईपीएल 2020: हैदराबाद ने दिल्ली को दी करारी शिकस्त

यूएई में खेले जा रहे आईपीएल टूर्नामेंट के 47वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से हरा दिया।

हैदराबाद द्वारा दिये गए 220 रनों के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 19 ओवरों में 131 रन ही बना सकी। हैदराबाद के लिए राशिद खान ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए जबकि संदीप शर्मा तथा टी. नजटराजन को 2-2 विकेट मिले।

हैदराबाद की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 36 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 26 तथा शिमरोन हिटमायेर ने 16 रनों की पारी खेली। तुषार देशपांडे 20 रनों पर नाबाद लौटे।

इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम 8 टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली को लगातार तीसरी हार मिली है और अब वह 12 मैचों से 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर खिसक गई है।

इससे पहले टॉस जीतकर दिल्ली ने हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी के लिए उतरी हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने 34 गेंदों पर 8 चौकों और दो छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली, जबकि उनके साथ पारी की शुरुआत करने आए रिद्धिमान साहा ने 45 गेंदों पर 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए।

वहीं मनीष पांडेय ने भी 31 गेंदों पर 44 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। शानदार प्रदर्शन के लिए रिद्धिमान साहा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। हैदराबाद ने 20 ओवरों में 219 रनों के विशाल स्कोर खड़ा किया। दिल्ली के लिए एनरिच नोट्र्जे और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 विकेट मिले।