आईसीसी ने एमएस धोनी को दिया ये खास अवार्ड

क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद भी महेन्द्र सिंह धोनी लगातार चर्चा में बने हुए हैं। रविवार को आईसीसी ने एमएस धोनी को दशक की टी-20 तथा वनडे टीम का कप्तान चुना था, वहीं आज सोमवार को आईसीसी ने उन्हें एक खास अवार्ड से नवाजा है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को ICC Spirit of Cricket Award of the Decade से नवाजा है।

एमएस धोनी को 2011 में नॉटिंघम टेस्ट में विचित्र रन आउट के बाद उत्कृष्ट खेल भावना दिखाते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल को वापस बुलाने के लिए प्रशंसकों द्वारा सर्वसम्मति से चुना गया है।

वहीं एक दिन पहले ही रविवार को आईसीसी ने धोनी को इस दशक की वनडे और टी20 टीम का कप्तान चुना था।

उल्लेखनीय है कि 2011 में नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ इयोन मोर्गेन ने जब लेग साइड पर शॉट खेला, तो मोर्गेन और दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे इयान बेल को लगा कि गेंद सीमा पार चली गई और वह पिच के बीच में दूसरे बल्लेबाज के साथ बात करने लगे। यहां तक फील्डिंग कर रहे इशांत शर्मा को भी लगा था कि गेंद बाउंड्री रोप से छू गई है। इसके बाद जब इशांत ने गेंद धोनी को जी, तो धोनी ने गिल्लियां बिखेर दीं और आउट की अपील की थी।

इसके बाद जब तीसरे अंपायर ने टीवी रीप्ले देखा तो पता चला कि गेंद बाउंड्री रोप को नहीं छुई थी। इसके बाद अंपायर ने बेन को आउट करार दिया, लेकिन धोनी ने खेल भावना को ध्यान में रखते हुए बेल को वापस बुला लिया और दोबारा खेलने का मौका दिया। बेल उस वक्त 137 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे।