भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दी 317 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त

India-England Test Series

भारत-इंग्लैंड के खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत की ओर से आर. अश्विन ने 8 विकेट लेने के साथ ही शानदार शतक भी लगाया। वहीं पहली पारी में रोहित शर्मा ने भी शतकीय पारी खेली।

इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन बनाए थे, जिसमें रोहित शर्मा का शतक शामिल था। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 134 रन बनाए, जिसके बाद टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 195 रन की बढ़त मिली थी।

वहीं टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अश्विन के शतक की बदौलत 286 रन बनाए थे और इंग्लैंड टीम के लिए 482 रन के लक्ष्य निर्धारित किया, लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी इंग्लैंड की टीम 164 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया ने ये मुकाबला 317 रन के विशाल अंतर से जीत लिया।

इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में मोईन अली ने 18 गेंदों पर सर्वाधिक 43 रन, कप्तान जोए रूट ने 92 गेंदों पर  33 रन, डेनियल लॉरेंस ने 26, रोरी बर्न्‍स ने 25, ओली पोप ने 12 रन बनाए।

भारत की ओर से डेब्यू कर रहे अक्षर पटेल ने 60 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा आर अश्विन ने 3 विकेट और कुलदीप यादव 2 विकेट हासिल किए। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 फरवरी से अहमदाबाद में खेला जाएगा।