दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने बराबर की सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच मेलबर्न में खेले गये चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 195 रन बनाए थे। इसके बाद टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाते हुए 131 रन की बढ़त ली थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 200 रन बनाए और भारत को 70 रन का लक्ष्य दिया था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 19 रन पर दो विकेट गिर गये। ओपनर मयंक अग्रवाल 5 और चेतेश्वर पुजारा 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद शुभमन गिल ने नाबाद 35 और कप्तान आंजिक्य रहाणे ने 27 रन की पारी खेल कर टीम इंडिया को 8 विकेट से जीत दिला दी।

मैच में 112 और 27 रनों की पारी खेलने वाले टीम इंडिया के कप्तान आंजिक्य रहाणे को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।