विवेक तन्खा का आरोप, भाजपा के साथ मिलकर अधिकारी प्रभावित कर सकते हैं उपचुनाव

मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है।

अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने आशंका जताई है कि भाजपा के साथ मिलकर कुछ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपचुनाव को प्रभावित करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने एक ट्वीट कर बताया कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया में भाजपा, प्रशासन और पुलिस अफ़सरों के कारनामों की नामज़द शिकायत ⁦निर्वाचन आयोग के समक्ष ⁦की गई है।

उन्होंने ये भी कहा कि निर्वाचन आयोग को पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी के बारे में भी बताया गया है। कांग्रेस के राज्यसभा विवेक तन्खा, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और वरुण कुमार चोपडा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी शिकायत निर्वाचन आयोग के समक्ष रखी।