अब घर बैठे बन सकेंगे वोटर आईडी, एप हुई जारी

निर्वाचन आयोग ने वोटर हेल्पलाइन के नाम से एक एप लांच की है, जिसकी सहायता से आप वोटर लिस्ट में रजिस्ट्रेशन या नया वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने का सुविधा भी इसमें दी गई है। वहीं अगर आप किसी दूसरे विधानसभा क्षेत्र में शिफ्ट होते हैं, इस स्थिति में भी आप इस एप का उपयोग कर बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा इस एप के माध्यम से आप अपने वोटर कार्ड में किसी तरह का संशोधन करवा सकते हैं, वोटर कार्ड से जुडी कोई भी जानकारी भी ले सकते हैं। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाऊनलोड करने के बाद इस एप की मदद से अपने वोटर कार्ड में घर बैठे कोई भी करेक्शन कर सकते हैं। इस एप की सबसे अच्छी बात ये है कि इससे आप जिला प्रशासन के कंप्लेंट सेल की भी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस एप से पिछले लोकसभा चुनाव के बारे में भी जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा इस एप की मदद से ईवीएम तथा वीवी पैट मशीन के उपयोग के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वहीं आप इस एप की सहायता से यह जान सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं। इसके लिए आपको अपने वोटर कार्ड का नंबर दर्ज करना होगा। साथ ही इस एप से यह जान सकते हैं कि आपके द्वारा अप्लाई किए गए वोटर कार्ड का स्टेटस क्या है।