कवयित्री और लेखिका रश्मि किरण को कलम के जुनून के लिए मिला कलम वीर सम्मान

राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस 16 नवंबर को एक शाम जुनूनी पत्रकारों के नाम कार्यक्रम का आयोजन राजेंद्र भवन आईटीओ नई दिल्ली में किया गया, जिसमें दिग्गज पत्रकारों की उपस्थिति में रश्मि किरण को सम्मानित किया गया। कल्याणम् संस्था के बच्चों ने साथी हाथ बढ़ाना प्रोग्राम के थीम सॉन्ग पर अपनी कला पेश की। प्राइम न्यूज के एमडी व एडिटर इन चीफ और जिंदगी के मुद्दों पर आधारित लोकप्रिय कार्यक्रम जिंदगी के एंकर मोहसिन खान ने कलमवीरों को सम्मानित किया
रश्मि किरण की साहित्यिक ताकत उनकी विविधता है। विभिन्न साहित्यिक विधाओं पर उनकी पकड़ है। ताँका, हाइकु, छंद, मुक्ता, गीत, लघु कथा, लेख, कविताएं, समीक्षा, अनुवाद, मैथिली की हाइकु, गीत व कविताएं आदि उनकी रचनाशीलता के कई रंग हैं। तेरी मोहब्बत में (कविता संग्रह), एक पृष्ठ मेरा भी (सामूहिक कविता संग्रह), तांका की महक ,हाइकु मंजुषा जैसी किताबों के अलावा दैनिक भास्कर, अमर उजाला और प्रभात खबर और सरिता, गृहशोभा समेत कई पत्र पत्रिकाएं व वेब पोर्टल:- में वो अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराती रहती हैं। मिजाज और अंदाज से सोशल वर्कर रश्मि किरण रेडियो, सेमिनार और कवि सम्मेलनों मे भी हिस्सा लेती रही है। उनकी किताब को सिविल सर्विसेस ऑफिसर्स इंस्टिट्यूट में भी स्थान मिला है। रश्मि जी को उनकी रचनात्मक सक्रियता के लिए कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है।