केंद्र सरकार द्वारा पोषित तकनीकी संस्थानों में प्रवेश पर मिली बड़ी राहत

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोरोना संकट के चलते एनआईटी और केंद्र द्वारा पोषित अन्य तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए निर्धारित योग्यता में बड़ी राहत की घोषणा की है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि इन संस्थाओं में दाखिले के लिए 12वीं के बोर्ड में 75 प्रतिशत न्यूनतम अंक की आवश्यकता नहीं है।

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि कोरोना से उत्पन्न वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड ने फैसला किया है कि एनआईटी एवं अन्य केंद्रीय पोषित तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के नियमों में कुछ छूट दी जाएगी।

उन्होंने कहा है कि जेईई मेन के लिए उत्तीर्ण छात्रों को 12वीं बोर्ड में केवल उत्तीर्ण होना जरूरी है, चाहे उनके कितने ही नंबर क्यों ना आये हों। एनआईटी और अन्य संस्थाओं में दाखिले के लिए छात्रों को 12वीं बोर्ड में कम से कम 75 प्रतिशत नंबर या सिर्फ 20 परसेंटाइल होना जरूरी नही है।