Wednesday, October 16, 2024
Homeमध्यप्रदेशएमपी में विधानसभा उपचुनाव 13 नवम्बर को, आज से प्रभावशील हुई आदर्श...

एमपी में विधानसभा उपचुनाव 13 नवम्बर को, आज से प्रभावशील हुई आदर्श आचार संहिता

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने श्योपुर जिले की 02-विजयपुर विधानसभा और सीहोर जिले की 156- बुदनी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए 15 अक्टूबर 2024 को तारीख की घोषणा कर दी है।

उपचुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही श्योपुर और सीहोर जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

उपचुनाव के लिए 18 अक्टूबर 2024 से नाम-निर्देशन पत्र भरें जाएंगे। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर 2024 को होगी। नाम-निर्देशन पत्र 30 अक्टूबर 2024 तक वापस लिये जा सकेंगे। मतदान 13 नवम्बर 2024 को एवं मतगणना 23 नवम्बर 2024 को होगी।

उपचुनाव की समय सारणी

18 अक्टूबर 2024, गजट नोटिफिकेशन

25 अक्टूबर 2024, नाम निर्देशन भरने की अंतिम तारीख

28 अक्टूबर 2024, नाम निर्देशन की संवीक्षा

30 अक्टूबर 2024, नाम वापसी की अंतिम तारीख

13 नवम्बर 2024 मतदान दिवस

23 नवम्बर 2024 मतगणना दिवस

संबंधित समाचार

ताजा खबर