Friday, October 18, 2024
Homeट्रेंडिंग न्यूजन्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, चार...

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, चार अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका

नई दिल्ली (हि.स.)। न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले सप्ताह से शुरू होने वाले तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय माहिला क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई है। टीम में चार अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका मिला है जबकि तीन वरिष्ठ साथी खिलाड़ी ऋचा घोष, आशा शोभना और पूजा वस्त्राकार श्रृंखला से बाहर रहेंगी।

बीसीसीआई विमेंस चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। महिला विश्वकप में खराब प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ताओं ने हरमनप्रीत कौर पर भरोसा जताया है और उन्हें टीम की कमान सौंपी है। वहीं, स्मृति मंधाना टीम की उपकप्तान होंगी। विकेटकीपर की भूमिका यास्तिका भाटिया या फिर उमा छेत्री में से कोई निभाएंगी।

उमा छेत्री के अलावा टीम में तेजल हसबनिस, साइमा ठाकोर और प्रिया मिश्रा को पहली बार शामिल किया गया है। वहीं तीन सीनियर खिलाड़ी टीम से बाहर हैं, उनमें ऋचा घोष 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने की वजह से टीम से अलग हुई हैं। जबकि आशा सोभना चोट के कारण टीम से बाहर हैं। पूजा वस्त्राकार को सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का शेड्यूल

24 अक्टूबर 2024- गुरुवार – दोपहर 1.30 बजे – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

27 अक्टूबर 2024- रविवार – दोपहर 1.30 बजे – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

29 अक्टूबर 2024- मंगलवार – दोपहर 1.30 बजे -नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

संबंधित समाचार

ताजा खबर