Tuesday, December 17, 2024
Homeएमपीएमपी में ₹4000 की रिश्वत लेते बिजली कंपनी के लाइनमैन को लोकायुक्त ने...

एमपी में ₹4000 की रिश्वत लेते बिजली कंपनी के लाइनमैन को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

एमपी में लोकायुक्त की टीम ने बिजली कंपनी के लाइनमैन को आज मंगलवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मामले में उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि आवेदक पवन सगीत्रा द्वारा 25 अक्टूबर को एक लिखित शिकायत की थी, जिसका सत्यापन डीएसपी बसंत श्रीवास्तव द्वारा किया गया। जिसमें यह पाया गया कि आवेदक पवन सगीत्रा के द्वारा उसके खेत पर बिजली का खंबा ट्रैक्टर की टक्कर लगने से गलती से गिर गया था, जिसको वापस लगवाने के लिए लाइनमैन रामचंद्र धाकड़ मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड घिनोदा, जिला उज्जैन द्वारा ₹8000 की रिश्वत की मांग की गई थी, जिसमें ₹4000 पूर्व में ही उसके द्वारा दिए गए थे।

बाकी के ₹4000 लेकर आज 29 अक्टूबर को आवेदक पवन सगीत्रा को घिनोदा बुलाया था। जहां घिनोदा चौपाटी पर उसे रिश्वत के ₹4000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। टीम में बसंत श्रीवास्तव डी एस पी लोकायुक्त उज्जैन, आरक्षक शिवकुमार शर्मा, आरक्षक विशाल रेशमिया, आरक्षक संदीप कदम एवं सहायक ग्रेड 3 रमेश डाबर शामिल थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर