Monday, December 2, 2024
Homeएमपीबिजली कर्मियों से मारपीट करने वाले चार आरोपियों के विरूद्ध शासकीय कार्य...

बिजली कर्मियों से मारपीट करने वाले चार आरोपियों के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज

बिजली कर्मियों से मारपीट करने वाले चार आरोपियों के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया गया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा श्योपुर वृत्त के श्‍योपुर शहर वितरण केन्‍द्र अंतर्गत शासकीय कार्य के दौरान बिजली कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारी से अभद्र व्यवहार एवं मारपीट करने के आरोप में चार आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के श्योपुर वृत्त के श्‍योपुर शहर वितरण केन्‍द्र अंतर्गत प्रबंधक श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा महाप्रबंधक श्‍योपुर श्री राजेश सक्‍सेना, उपमहाप्रबंधक श्री लवलेश कुमार पनिका एवं लाइन स्‍टॉफ द्वारा बकाया राशि राजस्‍व वसूली का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान उपभोक्‍ता श्री मोहनलाल के दो कनेक्शनों पर राशि 44 हजार 948 रुपये एवं 39 हजार 347 रुपए बकाया होने के चलते कंपनी द्वारा कनेक्‍शन विच्‍छेदित कर मीटर जमा करने की कार्रवाई के दौरान श्री मोहनलाल तथा उसके तीन पुत्रों क्रमशः श्री राजेश, श्री जगदीश तथा श्री अशोक द्वारा कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मारपीट, अभद्र व्‍यवहार तथा जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा डाली गई जिसके आरोप में कंपनी द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली जिला श्योपुर में चारों आरोपियों के विरूद्ध भारतीय न्‍याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 115 (2), 296, 351 (2), 3(5), 132 तथा धारा 221 में एफआईआर दर्ज कराई गई है। थाना कोतवाली जिला श्योपुर द्वारा चारों आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।  

बिजली कंपनी के मैदानी कर्मचारियों और अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट एवं दुर्व्यवहार की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने तुरन्त एफ.आई. आर. कराने के निर्देश दिए हैं। कंपनी ने कहा है कि प्रायः देखने में आ रहा है कि बिजली कर्मियों पर ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट एवं दुर्व्यवहार किया जा रहा है। चूंकि ऐसी घटनाएं विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल गिराती हैं, इसलिए कंपनी के कार्यक्षेत्र में कार्यरत सभी नियंत्रणकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार या मारपीट की घटनाओं को पूरी गंभीरता से लिया जाए।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों से दुर्व्यवहार या मारपीट के मामलों को शासकीय कामकाज में बाधा डालने के तौर पर लिया जाकर तुरंत कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। कंपनी ने मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा है कि विद्युत आपूर्ति की स्थिति पर लगातार नजर रखें और जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर किसी भी अप्रिय स्थिति में उनसे आवश्यक सहयोग प्राप्त करें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर