मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के कार्यालय से मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर के प्रबंध संचालक को पत्र भेजकर अधिकारियों द्वारा आउटसोर्स, संविदा एवं नियमित कार्मिकों को मानसिक रूप प्रताड़ित करने एवं मूलभूत सुविधाओं से वंचित किए जाने पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
ऊर्जा मंत्री के कार्यालय से प्रेषित पत्र में लिखा है कि हरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रांतीय महासचिव, मप्रविम तकनीकी कर्मचारी संघ जबलपुर से प्राप्त, ऊर्जा मंत्री को संबोधित पत्र के माध्यम से उनके द्वारा मप्र राज्य विद्युत मंडल की उत्तरवर्ती कंपनी में कार्यरत आउटसोर्स, संविदा, नियमित कार्मिकों को मानसिक रूप प्रताड़ित करने एवं मूलभूत सुविधाओं से वंचित करने के दृष्टिगत श्रम एवं मानव अधिकारों को ध्यान में रखते हुये कार्य लेने बाबत निवेदन किया है।
निर्देशानुसार पत्र में उल्लेखित बिन्दुओं के परीक्षणोपरांत नियमानुसार कार्यवाही कर अवगत कराने का कृपया अनुरोध है।
हरेन्द्र श्रीवास्तव ने संबंध में बताया कि उन्होंने मैदानी बिजली अधिकारियों के द्वारा आउटसोर्स, संविदा एवं नियमित कार्मिकों को मानसिक रूप प्रताड़ित करने एवं मूलभूत सुविधाओं से वंचित किए जाने सहित लाइन कर्मियों की मांगों को लेकर 24 बिंदुओं पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को एक पत्र लिखा था, जिस पर ऊर्जा मंत्री द्वारा कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।