Wednesday, January 8, 2025
Homeहेडलाइंसबिहार में होमगार्ड की बहाली में अनियमितता का आरोप लगा कमांडेंट से...

बिहार में होमगार्ड की बहाली में अनियमितता का आरोप लगा कमांडेंट से मिले छात्र

भागलपुर (हि.स.)। होमगार्ड की बहाली में अनियमितता का आरोप लगाते हुए चयन से वंचित रहे 50 छात्रों ने मंगलवार को कंबाइंड बिल्डिंग पहुंचे, जिसके बाद छात्रों ने सीनियर जिला कमांडेंट होमगार्ड हरेंद्र कुमार से मुलाकात की।

छात्रों का कहना है कि जिन लोगों को 7, 8 अंक आया उन लोगों को होमगार्ड में बहाल कर लिया गया। वहीं 12 अंक वाले को बहाल नहीं किया गया है, जिसको लेकर सभी लोग आज कमांडेंट से मिले और अपनी बातें उनके समक्ष रखी है, जिस पर कमांडेंट ने बताया है कि कोर्ट के आदेश पर और जो प्रक्रिया है उसी के तहत बहाली की गई है। कहीं से भी कोई त्रुटि नहीं है। अब बहाली से छूट गए छात्र भी कोर्ट जाने का मन बना रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 2021 में होमगार्ड की बहाली के लिए नियुक्ति निकली थी। जिसकी परीक्षा 2022 में हुई। जिसके बाद बहाली की प्रक्रिया पूरी की गई थी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर