Sunday, December 22, 2024
Homeएमपीबिजली कार्मिकों की वार्षिक गोपनीय चरित्रावली कंपनी के पोर्टल पर अपलोड

बिजली कार्मिकों की वार्षिक गोपनीय चरित्रावली कंपनी के पोर्टल पर अपलोड

बिजली कंपनी द्वारा अपने नियमित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के कार्मिकों की वार्षिक गोपनीय चरित्रावली वर्ष 2023-24 को कंपनी की वेबसाइट portal.mpcz.in पर ‘एसीआर पोर्टल’ में अपलोड कर दिया है।

गौरतलब है कि एसीआर पोर्टल में लॉगइन करने हेतु कंपनी के प्रत्येक कर्मचारी का एक व्यक्तिगत लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कार्मिकों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी वार्षिक गोपनीय चरित्रावली को पोर्टल में देख सकते हैं।

कंपनी ने कहा है कि यदि किसी कार्मिक की वार्षिक गोपनीय चरित्रावली की ग्रेडिंग में एडवाइजरी अथवा प्रतिकूल टिप्पणी अंकित है तो उसमें सुधार अथवा ग्रेडिंग अपग्रेड कराने के संबंध में एसीआर पोर्टल पर लॉगइन कर ऑनलाइन माध्यम से 5 दिसम्‍बर 2024 से तीन माह की अवधि के भीतर आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्थिति में आवेदन करने की निर्धारित तिथि 5 दिसम्‍बर से तीन माह की अवधि के बाद अथवा ऑफलाइन माध्यम से भेजे गये लिखित आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

साथ ही ऐसे कार्मिक जो अपनी गोपनीय चरित्रावली ऑनलाइन एसीआर पोर्टल से डाउनलोड करने में असमर्थ हैं, वे इसकी सूचना 5 दिसम्‍बर से 15 दिनों के भीतर लिखित अथवा ईमेल [email protected] पर भेज सकते हैं। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर