Saturday, December 14, 2024
Homeहेडलाइंसमोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ में पुल और राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के...

मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ में पुल और राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के लिए दी 147.26 करोड़ की स्वीकृति

रायपुर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के पुल और राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए केंद्र सरकार ने 147.26 करोड़ की भारी-भरकम राशि को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री माेदी की सरकार ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ राज्य अंतर्गत नेशनल हाईवे क्रमांक 130 में उच्च स्तरीय पुल तथा नेशनल हाईवे क्रमांक एनएच 153 के उन्नयन तथा नेशनल हाईवे क्रमांक 130 सी फोर लेन सड़क निर्माण के लिए कुल 147 करोड़ 26 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसके लिए केन्द्र सरकार के प्रति आभार जाताया है।

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 130 (बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग) में चुलहट नाला पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए 4 करोड़ 88 लाख रुपये और राष्ट्रीय राजमार्ग 153 (रायगढ़-सराईपाली मार्ग) के चंद्रपुर सेक्शन में 2 लेन एवं उन्नयन कार्य के लिए 99.13 करोड़ रुपये तथा नेशनल हाईवे क्रमांक 130 सी में गरियाबंद नगरीय क्षेत्र में फोर लेन सड़क निर्माण के लिए 43.25 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।

इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार जाताया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर