Saturday, December 14, 2024
Homeहेडलाइंससीबीआई ने सीजीपीएससी की पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने सीजीपीएससी की पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक को किया गिरफ्तार

रायपुर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में गड़बड़ी की जांच कर रही सीबीआई ने रविवार काे पूछताछ के बाद तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक रहीं आरती वासनिक को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई दो दिनों से आरती वासनिक से पूछताछ कर रही थी।

सीबीआई ने दो दिन पहले आरती वासनिक के राजनांदगांव स्थित आवास पर छापे मारे थे, जिसमें कुछ अहम सबूत मिले हैं। इसी आधार पर सीबीआई ने आरती वासनिक को आज गिरफ्तार किया है।

सीबीआई ने अपनी जांच में पीएससी के तत्कालीन चेयरमैन आईएएस टामन सोनवानी और व्यवसायी श्रवण गोयल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जो अभी न्यायिक हिरासत में जेल में है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर