46वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत रस्साकसी (टग ऑफ वार) प्रतियोगिता में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की टीम तृतीय स्थान पर रही। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सागर क्षेत्र के तत्वावधान में पिछले दिनों आयोजित प्रतियोगिता में श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया की टीम विजेता व सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की टीम उपविजेता रही।
अंतरक्षेत्रीय विद्युत टग ऑफ वार प्रतियोगिता में विद्युत कंपनियों की दस क्षेत्रीय व विद्युत गृहों की टीम ने भाग लिया।
केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की ओर से इस प्रतियोगिता में रावेन्द्र कुमार वर्मा, अरूण तिवारी, राकेश यादव, सूर्यभान वर्मा, संजय सिंह, पुनीत अग्रवाल, आशीष चौधरी, पुष्पराज पटेल, महेन्द्र रघुवंशी ने प्रतिनिधित्व किया।
केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता व पावर मैनेजमेंट कंपनी के अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक अखिलेश कुमार अग्रवाल ने केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी।