Wednesday, January 22, 2025
Homeइकोनॉमीग्लोबल शेयर मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया के 9 में से 7...

ग्लोबल शेयर मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया के 9 में से 7 सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में

नई दिल्ली (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार खरीदारी होती रही। एशियाई बाजारों में भी आज तेजी का रुख बना हुआ है।

टेक शेयरों में आई तेजी के कारण अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान उत्साह का माहौल रहा। इस तेजी की वजह से नैस्डेक पहली बार 20 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा। ये सूचकांक 345.52 अंक यानी 1.76 प्रतिशत उछल कर 20,032.76 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.82 प्रतिशत की मजबूती के साथ 6,084.19 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 124.74 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,022.82 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार की तरह यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान मजबूती बनी रही। एफटीएसई इंडेक्स 0.26 प्रतिशत उछल कर 8,301.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,423.40 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,399.16 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार में आज आमतौर पर तेजी का रुख है। एशिया के 9 बाजारों में से 7 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 2 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,724.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.50 प्रतिशत टूट कर 7,427.29 अंक के स्तर तक गिर गया है।

दूसरी ओर, स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.31 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,804.69 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,453.52 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। हैंग सेंग इंडेक्स ने आज बड़ी छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 270.17 अंक यानी 1.34 प्रतिशत उछल कर 20,425.22 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 516.25 अंक यानी 1.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,888.48 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 237.63 अंक यानी 1.04 प्रतिशत की मजबूती के साथ 23,141.26 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,448.53 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.64 प्रतिशत उछल कर 3,454.52 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर