Friday, January 17, 2025
Homeएमपीएमपी में लाेकायुक्त की टीम ने तहसील कार्यालय में आरआई को रिश्वत...

एमपी में लाेकायुक्त की टीम ने तहसील कार्यालय में आरआई को रिश्वत की दूसरी किस्त 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथाें दबाेचा

मैहर (हि.स.)। मध्यप्रदेश में सरकारी विभागों में भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसके बाद भी रिश्वतखोरी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ताजा मामला मैहर का है, जहां राजस्व विभाग के आरआई को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

रीवा लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार सुबह 10.30 बजे मैहर तहसील कार्यालय में एक आरआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। कुशियारी निवासी शिकायतकर्ता अनिल कुशवाहा ने रीवा लोकायुक्त में शिकायत की थी। शिकायत में उसने बताया कि जमीन सीमांकन के एवज में तिलौरा आरआई राघवेंद्र सिंह 50 हजार घूस की मांग की थी। पहली किस्त का 30 हजार रुपये आरोपी आरआई पहले ही ले चुका था।

किसान की शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने तहसील कार्यालय में अपना जाल बिछाया, जिसमें तिलौरा आरआई राघवेंद्र सिंह फंस गए। लोकायुक्त टीम ने आरआई को 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लाेकायुक्त ने रिश्वत मामले में भेड़ा हल्का पटवारी अरुण सिंह को भी आरोपी बना लिया है। लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने आरआई राघवेंद्र सिंह को ट्रैप किया है। आरोपी के खिलाफ मैहर रेस्ट हाऊस में कार्रवाई जारी थी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर