Friday, December 20, 2024
Homeहेडलाइंसफ्लाईओवर निर्माण के चलते हावड़ा-बैंडेल ट्रैक पर 42 दिनों तक कई लोकल...

फ्लाईओवर निर्माण के चलते हावड़ा-बैंडेल ट्रैक पर 42 दिनों तक कई लोकल ट्रेनें रद्द, अन्य ट्रेन सेवाएं भी होंगी प्रभावित

कोलकाता (हि.स.)। हावड़ा स्टेशन के पास निर्माणाधीन बाईपास फ्लाईओवर के कारण हावड़ा-बैंडेल ट्रैक पर अगले 42 दिनों तक ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इस दौरान कई लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था 23 दिसंबर से शुरू होकर एक फरवरी तक जारी रहेगी।

शुक्रवार को रेलवे की ओर से जारी बयान के अनुसार हावड़ा और बैंडेल के बीच चलने वाली 15 लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें 5 जोड़ी शेवड़ाफुली लोकल, एक जोड़ी बेलूर मठ लोकल और एक जोड़ी श्रीरामपुर लोकल शामिल हैं। रद्द ट्रेनों के कारण दैनिक यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है।

प्रभावित ट्रेनों और उनके समय में बदलाव

23 दिसंबर से 28 दिसंबर- दून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस और उपासना एक्सप्रेस: 50 मिनट देरी।

मुजफ्फरपुर-हावड़ा जनसाधारण एक्सप्रेस और दरभंगा-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस: एक घंटे की देरी।

मोकाामा-हावड़ा एक्सप्रेस: 25 मिनट की देरी।

आजीमगंज-हावड़ा पैसेंजर: 10 मिनट की देरी।

रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस: 10 मिनट की देरी।

गया-हावड़ा एक्सप्रेस: 30 मिनट की देरी।

29 दिसंबर से 1 फरवरी तक हावड़ा-बर्दवान मेमू स्पेशल को बर्दवान कॉर्ड लाइन के जरिए संचालित किया जाएगा और यह रात 1:50 बजे के बजाय सुबह 3:30 बजे चलेगी।

बाईपास निर्माण के कारण नियंत्रण

हावड़ा स्टेशन के पास बनारस रोड फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जारी है, जिससे ट्रेन सेवाओं में यह बदलाव किया जा रहा है। रेलवे ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए उन्हें आवश्यक समय पर जानकारी लेने की सलाह दी है।

रद्द ट्रेनों की सेवा कब शुरू होगी?

रद्द की गई लोकल ट्रेनों की सेवाएं 22 जनवरी से सामान्य हो जाएंगी। लंबी दूरी की ट्रेनों के समय में भी उसी दौरान सुधार की उम्मीद है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर