Sunday, December 22, 2024
Homeसमाचार LIVEराजस्थान में 236 पदों पर होगी कंप्यूटर अनुदेशक की सीधी भर्ती

राजस्थान में 236 पदों पर होगी कंप्यूटर अनुदेशक की सीधी भर्ती

जयपुर (हि.स.)। सरकार संस्कृत शिक्षा विभाग में 236 पदों पर कंप्यूटर अनुदेशक की सीधी भर्ती करेगी। इसके लिए संस्कृत शिक्षा विभाग ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को अभ्यर्थना (भर्ती कराने का प्रस्ताव) जारी कर दी है। ऐसे में अब कर्मचारी चयन बोर्ड जल्द ही भर्ती विज्ञप्ति जारी करेगा।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि शिक्षा विभाग में लंबे वक्त से पद रिक्त चल रहे थे। ऐसे में हमारी सरकार द्वारा अलग-अलग कुल 236 पदों पर कंप्यूटर अनुदेशक की भर्ती करने का फैसला किया गया है। इसको लेकर संस्कृत शिक्षा विभाग ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को अभ्यर्थना भेज दी है। इनमें सीनियर कंप्यूटर अनुदेशक के 22 पद शामिल हैं। इसमें 20 पद नॉन टीएसपी क्षेत्र, जबकि दो पद टीएसपी क्षेत्र में होंगे।

इसी तरह बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के कुल 214 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 200 पद नॉन टीएसपी क्षेत्र के जबकि 14 पद टीएसपी क्षेत्र के होंगे।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा अभ्यर्थना भेजी गई है। लीगल जांच करवाई जाएगी। ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर