Thursday, December 26, 2024
Homeसमाचार LIVEराजस्थान, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ को बाघ देगा एमपी, राज्य सरकार ने जारी...

राजस्थान, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ को बाघ देगा एमपी, राज्य सरकार ने जारी की स्वीकृति

भोपाल (हि.स.)। केन्द्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा राजस्थान, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ राज्य को बाघ हस्तांतरित करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं।

जारी आदेश में बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व, पेंच टाइगर रिजर्व और कान्हा टाइगर रिजर्व से राजस्थान को चार मादा बाघ, उड़ीसा को एक नर एवं दो मादा बाघ और छत्तीसगढ़ राज्य को दो नर एवं छह मादा बाघ सौंपे जाएंगे।

आदेश में कहा गया है कि बाघ देने की सैद्धांतिक प्रक्रिया में बाघ एवं बाघिन को ट्रांसलोकेट करने की कार्यवाही अधिकृत पशु चिकित्सक की देखरेख में की जाए। बाघों के जीवन को किसी प्रकार का खतरा न हो, इसका ध्यान रखा जाये। ट्रांसलोकेट किये जाने का सम्पूर्ण व्यय संबंधित राज्य द्वारा वहन किया जायेगा। हस्तांतरण की विधिवत अनुमति भारत सरकार से प्राप्त की जाये।

संबंधित समाचार

ताजा खबर