Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीएमपी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लोकायुक्त ने 5 हजार रिश्वत लेते...

एमपी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लोकायुक्त ने 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

नरसिंहपुर (हि.स.)। नरसिंहपुर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एपी सिंह को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है जिसमें एक महिला डॉक्टर से उसके साथ एक कंप्यूटर ऑपरेटर भी शामिल हैं।

डॉक्टर अपूर्वा श्रीवास्तव द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर को एक शिकायत की जिसमें उनके मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशीष प्रकाश सिंह द्वारा छुट्टियों के निराकरण के बदले में 5000 की घूस देने की मांग की । यह मांग कंप्यूटर ऑपरेटर दीपिका नामदेव के माध्यम से की। पुलिस अधीक्षक संजय साहू के निर्देशन पर गुरूवार को आरोपित आशीष प्रकाश सिंह को 5000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

आरोपितों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7,के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

लोकायुक्त की टीम में उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दिवान, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके आदि शामिल रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर