जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज जबलपुर व पनागर तहसील के पटवारियों की तहसील कार्यालय जबलपुर में बैठक कर राजस्व महाअभियान में प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने राजस्व महाअभियान के प्रमुख घटक नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरूस्ती, सीमांकन, परंपरागत रास्तों के चिन्हांकन, नक्शा बटांकन, आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग, पीएम किसान ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री में एक-एक पटवारी द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि जो पटवारी राजस्व महाअभियान में अच्छा कार्य कर रहें हैं उन्हें 26 जनवरी और 15 अगस्त में सम्मानित किया जायेगा। कम प्रगति लाने वाले पटवारियों से राजस्व महाअभियान में प्रगति नहीं लाने के कारण भी जाने और कहा कि किस्मत वालों को ही काम मिलता है, अत: सही ढंग से काम करें।
उन्होंने कहा कि शासन और समाज को पटवारी से बड़ी आपेक्षाएं रहती है, अत: घर से निकलें, गांव में जायें, लोगों से बातचीत करें और उनकी समस्याओं को दूर करें। साथ ही शासन की योजनाओं को क्रियान्वित करने में अपनी प्रासंगिकता बनाये रखें। पटवारी एक महत्वपूर्ण पद है, अत: इसकी गरिमा के साथ काम करें। काम करने से ही गौरव मिलता है, अत: लापरवाही न करें।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सख्त लहजे से कहा कि कोई भी अधिकारी-कर्मचारी यदि शासकीय कार्य में लापरवाही करते हैं तो वह बर्दाश्त नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने पटवारियों से उनकी समस्याएं भी जाने और उनके निराकरण की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर नाथूराम गौड, संयुक्त कलेक्टर पुष्पेन्द्र अहके और संबंधित तहसील के तहसीलदार मौजूद थे।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज राजस्व महाअभियान के प्रगति के संबंध में पटवारियों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पाया कि पनागर तहसील के बरौंदा हल्का में पदस्थ पटवारी विनिता नेमा द्वारा अभियान के सभी घटकों में कार्य करने में उदासीनता बरती है। अत: कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पटवारी विनिता नेमा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।