Tuesday, December 31, 2024
Homeहेडलाइंससंभल में एएसआई का सर्वे आठवें दिन भी रहा जारी, प्राचीन बावड़ी...

संभल में एएसआई का सर्वे आठवें दिन भी रहा जारी, प्राचीन बावड़ी का सिरा तलाशने में जुटी टीम

संभल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी स्थित मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) का सर्वे आठवें दिन शनिवार को भी जारी रहा। एएसआई टीम के निर्देशन में प्राचीन बावड़ी की खुदाई और मिट्टी हटाने का काम चल रहा है। चंदौसी नगर पालिका के 50 मजदूर शाम करीब 5 बजे तक बावड़ी की साफ-सफाई में लगे रहे। इसके बाद खुदाई रोक दी गयी। अब रविवार को फिर खुदाई होगी। अब तक की खुदाई में 14 से अधिक सीढ़ियां और सीमेंट के बने खंभे मिले हैं।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने बताया कि एएसआई टीम ने बावड़ी का सिरा और कुआं तलाशने के लिए कहा है। ऐसे में बावड़ी के ऊपर किया गया अतिक्रमण हटाया जाएगा ताकि उसके ऊपर बने तीन मकानों पर भी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई हो सके। आज सुबह से मजदूरों की एक टीम बावड़ी की ऊपरी मंजिल के गलियारों से मिट्टी निकालने में जुट गयी तो दूसरी टीम सड़क की ओर के हिस्से में कुएं और बावड़ी के सिरे की तलाश को लेकर खुदाई में जुटी रहीं।

अधिशासी अधिकारी ने बताया कि मजदूरों ने सड़क पर खुदाई की तो अंदर गड्ढा नजर आया। ऊपर की मिट्टी हटाई तो दीवारें नजर आने लगीं। सड़क के पत्थर उखाड़ कर आगे खुदाई कराई तो एक कमरा नजर आया। इसकी चारों दीवारों पर गेट बने दिखाई दे रहे थे। माना जा रहा है कि यहीं पर बावड़ी का कुआं है। भूमिगत बावड़ी की इंटरलॉकिंग सड़क पार तक हो सकती है। बावड़ी का गेट दूसरी ओर है, जहां दोनों साइड में दो मकान बने हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर