Sunday, January 5, 2025
Homeएमपीजबलपुर की अपर कलेक्‍टर श्रीमती मिशा सिंह ने धान उपार्जन की व्‍यवस्‍थाओं...

जबलपुर की अपर कलेक्‍टर श्रीमती मिशा सिंह ने धान उपार्जन की व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिये आवश्‍यक निर्देश

जबलपुर की अपर कलेक्‍टर श्रीमती मिशा सिंह ने धान उपार्जन की व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि बेमौसम हुई बारिश के कारण गीली हुई उपार्जित धान को सुखाने और अपग्रेड करने का कार्य युद्ध स्तर पर करें। उपार्जित सूखे धान को शीघ्र ही वेयर हाउस में रखा जाये तथा 1 जनवरी तक शत-प्रतिशत एक्‍सेपटेंस जारी हो जायें। साथ ही कहा कि ट्रांसपोर्टेशन के लिए मिलर्स की मैपिंग कर ली जाये।

उन्‍होंने संबंधित अधिकारी से कहा कि खरीदी केन्‍द्र पर जब अधिकारी जायें तो वहां सर्वेयर व समिति प्रबंधक आवश्‍य रहें। धान सुखाने का काम चूंकि देरी तक चलेगा अत: विद्युत व्‍यवस्‍था भी सुनिश्चित कर ली जाये। बारदाने के समुचित प्रबंध करने के साथ ही कहा कि सही बारदाने का ही उपयोग किया जाये। धान सुखाने के दौरान तिरपाल की व्‍यवस्‍था हो। उपार्जित धान को सुरक्षित रखने की स‍मुचित व्‍यवस्‍था करें ताकि किसानों द्वारा विक्रय के लिए लाये गये धान से मिक्‍स न हो।

उन्‍होंने विशेष रूप से कहा कि आपदा के समय मौकापरस्‍त लोगों पर निगरानी रखें। खरीदी की गई धान की कम्‍प्‍यूटर में एंट्री हो, जिसमें खरीदी गई धान की मात्रा का सही मिलान भी हो। उन्‍होंने कहा कि सभी अधिकारी बैठक के बाद फील्‍ड में जायें और व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड़ सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर