Sunday, January 5, 2025
Homeएमपीजबलपुर में दो महिला पटवारी पर गिरी गाज, एक पटवारी निलंबित तो...

जबलपुर में दो महिला पटवारी पर गिरी गाज, एक पटवारी निलंबित तो दूसरी की होगी विभागीय जांच

जबलपुर (हि.स.)। एसडीएम जबलपुर अभिषेक सिंह ठाकुर द्वारा राजस्व महा अभियान पर लापरवाही बरतने पर दो महिला पटवारी पर गाज गिरी है। एक पटवारी को निलंबित कर दिया गया है जबकि दूसरे पर विभागीय जांच बैठाई गई है। दोनों पटवारी पर कार्रवाई की गई है।

राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने, नये राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज करने, नक्शे पर तरमीम,पीएम किसान का सेच्युरेशन,समग्र का आधार से ई-केवाईसी और खसरे की समग्र आधार से लिंकिंग सहित आमजन की राजस्व से संबंधित समस्याओं के निराकरण में 15 जनवरी, 2024 से शुरू राजस्व महाअभियान की शुरूआत हुई है।

महाअभियान के तहत एसडीएम जबलपुर सहित बड़े अधिकारियों ने पनागर बम्हनौदा और मरौदा हल्का क्षेत्र की जानकारी ली गई तो बम्हनौदा हल्का की पटवारी बनीता नेमा और मरौदा की पटवारी अर्चना कुशवाहा की लापरवाही सामने आई। बम्हनौदा में सबसे लापरवाही होने पर पटवारी बनीता नेमा को तत्काल निलंबित कर दिया गया जबकि अर्चना कुशवाहा पर विभागीय जांच बैठाई गई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर