Sunday, January 5, 2025
Homeएमपीजबलपुर कलेक्टर ने किया अधिकारियों के बीच नये सिरे से कार्य विभाजन,...

जबलपुर कलेक्टर ने किया अधिकारियों के बीच नये सिरे से कार्य विभाजन, ज्ञापन प्राप्त करने अधिकारी नियुक्‍त

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच नये सिरे से कार्य विभाजन करने के साथ-साथ ज्ञापन प्राप्त करने अलग-अलग दिन प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया है।

इस बारे में जारी आदेश के अनुसार सोमवार को संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नदीमा शीरी, मंगलवार को डिप्टी कलेक्टर शिवाली सिंह, बुधवार को संयुक्त कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह, गुरूवार को संयुक्त कलेक्टर पुष्पेन्द्र अहाके एवं शुक्रवार को डिप्टी कलेक्टर शिवांगी जोशी को ज्ञापन प्राप्त करने की जिम्मेदारी दी गई है।

माह के प्रथम शनिवार एवं रविवार को संयुक्त कलेक्टर अनुराग सिंह, द्वितीय शनिवार एवं रविवार को डिप्टी कलेक्टर पंकज मिश्रा, तृतीय शनिवार एवं रविवार को डिप्टी कलेक्टर शिवाली सिंह, चतुर्थ शनिवार एवं रविवार को संयुक्त कलेक्टर नदीमा शीरी तथा माह के पांचवे शनिवार एवं रविवार को डिप्टी कलेक्टर शिवांगी जोशी को ज्ञापन प्राप्त करने का दायित्व सौंपा गया है। इन अधिकारियों के अवकाश पर रहने की स्थिति में ज्ञापन प्राप्त करने के लिये प्रथम लिंक अधिकारी एवं द्वितीय लिंक अधिकारी की नियुक्ति भी की गई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर