Sunday, January 5, 2025
Homeएमपीएमपी के कई आईएएस अधिकारी पदोन्नत, 26 अधिकारियों की वेतन वृद्धि के...

एमपी के कई आईएएस अधिकारी पदोन्नत, 26 अधिकारियों की वेतन वृद्धि के आदेश जारी

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 2001 बैच के अधिकारियों को सचिव से प्रमुख सचिव वेतनमान पर पदोन्नत करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। वहीं, 26 आईएएस अधिकारियों की नौ साल की सेवाएं पूर्ण होने पर एक जनवरी 2025 से उनकी वेतनवृद्धि की है। इस संबंध में सोमवार देर शाम सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, पर्यावरण विभाग के सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव पी. नरहरि को पदोन्नत कर प्रमुख सचिव बनाया गया है। दोनों अधिकारियों की पदस्थापना उन्हीं विभागों में प्रमुख सचिव के रूप में यथावत रहेगी।

इसके अलावा 2009 बैच के 16 अधिकारियों को पदोन्नत कर सचिव बनाया गया है। सभी की पदस्थापना यथावत रखी गई है। 2016 बैच के आइएएस को नौ साल की सेवा पूर्ण कर लेने पर कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड और 2012 ग्रेड के अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान स्वीकृत किया गया है।

सचिव स्तरीय पद पर पदोन्नत होने वालों में निम्न अधिकारियों में प्रियंका दास, अविनाश लवानिया, सूफिया फारूकी वली, अभिषेक सिंह, धनराजू, इलैया राजा टी, प्रीति कैथिल,अजय गुप्ता, अमित तोमर, श्रीकांत बनोठ, शैलबाला मार्टिन, वंदना वैद्य,अनुभा श्रीवास्तव, प्रबल सिपाहा, सतेंद्र सिंह, और मनीष सिंह शामिल हैं।

वहीं अपर सचिव पद पर 2011 के वीरेंद्र कुमार सहित 2012 बैच के नीरज कुमार सिंह, पंकज जैन, निधि निवेदिता,स्वरोचिष सोमवंशी, प्रवीण सिंह, अनुराग वर्मा, प्रतिभा पाल, डा फटिंग राहुल हरिदास, राजीव रंजन मीना,दीपक आर्य, हर्षिका सिंह, आशीष भार्गव, अवधेश शर्मा, कुमार पुरूषोत्तम, रत्नाकर झा, धरणेनद्र कुमार जैन, कृष्णदेव त्रिपाठी, नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, केदार सिंह, राजेश बाथम, दिनेश कुमार मौर्य,विवेक श्रोत्रिय, अरूण कुमार परमार,भारती जाटव ओगरे शामिल हैं। इन अधिकारियों की भी पदस्थापना यथावत रहेगी।

इसी तरह 2009 बैच के आशीष तिवारी, अंशुल गुप्ता, ज्योति सिंह, स्वपनिल जी वानखेड़े, प्रीति यादव, किरोड़ी लाल मीना, गौरव बैनल, निशा सिंह, सुनील दुबे, हरेंद्र नारायण, राजेश कुमार जैन, गजेंद्र सिंह नागेश, प्रताप नारायण यादव, अनुराग सक्सेना, मलिका निगम नागर, अजीजा जफर, सपना पंकज सोलंकी, मंजुषा विक्रांत राय, संघमित्रा गौतम, संजना जैन, सुचिस्मिता सक्सेना, कीर्ति खुरासिया, जगदीश कुमार गोमे, दिव्या प्रणय नागवंशी, शामिल हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर