Sunday, January 5, 2025
Homeहेडलाइंसनव वर्ष की पूर्व संध्या पर कोलकाता मेट्रो में सुरक्षा बढ़ाई गई,...

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कोलकाता मेट्रो में सुरक्षा बढ़ाई गई, की अतिरिक्त सेवाओं की घोषणा

कोलकाता (हि.स.)। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कोलकाता मेट्रो रेलवे में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। खासतौर पर ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर-नई गरिया कॉरिडोर) के प्रमुख स्टेशनों पर विशेष सुरक्षा दल तैनात किए गए हैं। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मुख्य केंद्र पार्क स्ट्रीट स्टेशन पर सुरक्षा के लिए विशेष टीमें तैनात हैं। मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने मंगलवार सुबह बताया कि बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही सफर कर रहे हैं, इसलिए यह कदम उठाया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी प्रवेश और निकास द्वारों पर प्रशिक्षित रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मी तैनात किए गए हैं। पार्क स्ट्रीट, मैदान, एस्प्लानेड, रवींद्र सदन, दमदम और दक्षिणेश्वर स्टेशनों पर यात्री सुविधा और सुरक्षा के लिए खास प्रबंध किए गए हैं।

पार्क स्ट्रीट स्टेशन पर एक अधिकारी और चार कर्मचारियों की विशेष टीम तैनात है। इनमें महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला आरपीएफ अधिकारी भी शामिल हैं। इसके अलावा, एक अन्य विशेष टीम जिसमें एक सब-इंस्पेक्टर या असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और चार कर्मचारी (दो महिला कर्मियों सहित) शामिल हैं, को पार्क स्ट्रीट, मैदान और एस्प्लानेड स्टेशनों पर तैनात किया गया है।

सीसीटीवी और एंटी-सबोटाज चेकिंग का विशेष प्रबंध

सुरक्षा पर नजर रखने के लिए केंद्रीय नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त स्टाफ तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी के जरिए स्टेशनों पर रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही, एंटी-सबोटाज चेकिंग भी तेज की गई है।

अतिरिक्त मेट्रो सेवाओं की सुविधा

यात्रियों की सुविधा के लिए ब्लू लाइन पर छह विशेष ट्रेन सेवाएं संचालित की जा रही हैं। इनमें तीन ट्रेनें उत्तर (दक्षिणेश्वर से) और तीन दक्षिण (कवि सुभाष से) दिशा में रात 9:40 बजे के बाद चलेंगी। दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष के लिए ट्रेनें रात 9:48 बजे, 10:03 बजे और 10:18 बजे उपलब्ध होंगी। वहीं, कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर के लिए ट्रेनें रात 9:55 बजे, 10:10 बजे और 10:25 बजे चलेंगी। ये ट्रेनें 15 मिनट के अंतराल पर यात्रियों को सेवा देंगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर