Tuesday, January 7, 2025
Homeहेडलाइंसखेलसिडनी टेस्ट: भारत की खराब शुरुआत, केवल 57 रन पर खोए 3...

सिडनी टेस्ट: भारत की खराब शुरुआत, केवल 57 रन पर खोए 3 विकेट

सिडनी (हि.स.)। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक भारतीय टीम ने 57 रन पर 3 विकेट खो दिये हैं। विराट कोहली 12 रन बनाकर नाबाद हैं।

इस मैच में रोहित शर्मा की जगह कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 8वें ओवर तक दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (04) और यशस्वी जयसवाल (10) पवेलियन लौट गए। राहुल को मिचेल स्टॉर्क और यशस्वी को स्टॉक बौलैंड ने पवेलियन भेजा। इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचाया, हालांकि 57 के कुल स्कोर पर गिल 20 रन बनाकर नाथन लियोन का शिकार बने। गिल के आउट होने के बाद ही लंच की घोषणा कर दी गई। विराट 12 रन बनाकर नाबाद हैं।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टॉर्क, स्टॉक बोलैंड और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट लिया।

बता दें कि इस मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किये गए। नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया, उनकी जगह शुभमन गिल को मौका मिला, वहीं तेज गेंदबाज आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिचेल मॉर्श की जगह ब्यू वेबस्टर ने ली।

संबंधित समाचार

ताजा खबर