Tuesday, January 7, 2025
Homeजन-मनविद्यार्थियों ने समझा ऊर्जा संरक्षण का महत्व, एमपी ट्रांसको ने आयोजित किये...

विद्यार्थियों ने समझा ऊर्जा संरक्षण का महत्व, एमपी ट्रांसको ने आयोजित किये जागरुकता शिविर

ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेन्स इंदौर के अंतर्गत आने वाले टीएलएम उपसंभागों द्वारा विभिन्न शासकीय विद्यालयों में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक, सजग और सचेत रहने के लिये सरल भाषा में आवश्यक जानकारियां दी गई एवं विद्यालयों में ऊर्जा संरक्षण संबंधित स्टीकर, पम्पलेट भी वितरित किए गए।

एमपी ट्रांसको इंदौर की अधीक्षण अभियंता श्रीमति नीलम खन्ना की पहल और मार्गदर्शन में यह जागरूकता अभियान इंदौर, मंदसौर, राजगढ, छैगांव, जुलवानिया, निमरानी, सुवासरा आदि जगह आयोजित किये गये।

इन आयोजनो में विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकों एवं समस्त विद्यार्थियों ने उत्साह और उत्सुकतापूर्वक ऊर्जा संरक्षण के महत्व, विद्युत बचाने के तरीके और ऊर्जा संरक्षण के प्रति सभी को प्रेरित करने की आवश्यकता को समझा। विद्यार्थियों ने बारीकी से स्टार रेटिंग वाले फ्रिज, वाशिंग मशीन, पंखे, कूलर आदि के उपयोग से बिजली बचत की प्रक्रिया समझी और ‘बिजली का बचत ही बिजली का उत्पादन है‘ के स्लोगन को समझते हुये बिजली बचत की शपथ ली।

इंदौर सर्किल के सहायक अभियंता गौरव गोयल लाइन स्टाफ प्रकाश प्रजापति आदि ने मंदसौर क्षेत्र में विशेष प्रयास कर ऊर्जा संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाने का उल्लेखनीय कार्य किया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर