Thursday, January 9, 2025
Homeएमपीमार्च में होगी नर्सिंग के 2022-23 बैच के विद्यार्थियों की परीक्षाएं, उप...

मार्च में होगी नर्सिंग के 2022-23 बैच के विद्यार्थियों की परीक्षाएं, उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

एमपी के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए संकल्पित है। परीक्षाओं का आयोजन सुनियोजित और निष्पक्ष प्रक्रिया के अंतर्गत किया जा रहा है ताकि छात्रों को उनकी मेहनत का सही परिणाम मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि विधिवत परीक्षाओं का आयोजन और समय से परिणाम जारी किये जायेंगे।

उल्लेखनीय है कि मई-2024 से सितंबर-2024 के बीच आयोजित परीक्षाओं में बैच 2019-30, 20-21 और 21-22 के कुल 47,945 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इनमें B.Sc नर्सिंग थर्ड ईयर परीक्षा (मई-2024) में 8,293 विद्यार्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 86.2% विद्यार्थी सफल रहे।

इसी तरह, B.Sc नर्सिंग फर्स्ट ईयर परीक्षा (मई-2024) में 15,787 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें से 74.7% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। P.B.B.Sc नर्सिंग फर्स्ट ईयर परीक्षा (मई-2024) में 4,601 विद्यार्थी उपस्थित हुए, जिनमें 65.3% सफलता दर रही। इसके अलावा, M.Sc नर्सिंग फर्स्ट ईयर परीक्षा (मई-2024) में 1,612 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें से 80.4% विद्यार्थी पास हुए।

सितंबर 2024 में बैच 21-22 के बी.एससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर के 13 हज़ार 106, पीबीबीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर में 2 हज़ार 980, और एमएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर में 1 हज़ार 66 विद्यार्थी परीक्षाओं में शामिल हुए। इन परीक्षाओं के परिणाम भी जल्द घोषित किए जाएंगे।

बैच 2022-23 के विद्यार्थियों की परीक्षाएँ मार्च 2025 में आयोजित की जाएंगी, जिनमें 25 हज़ार विद्यार्थी शामिल होंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर