Wednesday, January 8, 2025
Homeएमपीशासकीय सेवकों के प्रोफाइल का समग्र आईडी से होगा सत्यापन, आधार से...

शासकीय सेवकों के प्रोफाइल का समग्र आईडी से होगा सत्यापन, आधार से लिंक कराना भी जरूरी

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि वित्त विभाग द्वारा संधारित एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली आईएफएमआईएस के अंतर्गत उपलब्ध शासकीय सेवकों की जानकारी का सत्यापन समग्र आईडी से किया जाना है एवं वेतन का भुगतान आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।

इस संबंध में जिला कोषालय अधिकारी सुश्री विनायिका लाकरा ने बताया कि जिले के समस्त शासकीय कार्यालय में पदस्थ सभी शासकीय सेवकों के प्रोफाइल का समग्र आईडी से अविलंब सत्यापन कराएं। सॉफ्टवेयर में उपलब्ध ईएसएस लिंक के माध्यम से समग्र आईडी की प्रविष्टि का कार्य किया जा सकता है। इसके अलावा आधार से लिंक कराना भी आवश्यक है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर