Friday, January 10, 2025
Homeहेडलाइंसबीपीएससी पुनर्परीक्षा कराने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर, 15...

बीपीएससी पुनर्परीक्षा कराने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर, 15 जनवरी काे हाेगी सुनवाई

पटना (हि.स.)। बिहार लाेक सेवा आयाेग (बीपीएससी) की 70 वीं पीटी पुनर्परीक्षा कराने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में जनसुराज पार्टी की ओर से दायर याचिका काे पटना उच्च न्यायालय ने मंजूर कर लिया है। इस याचिका पर हाई कोर्ट खुलने के बाद 15 जनवरी को सुनवाई हाेगी।

जन सुराज की ओर से अधिवक्ता प्रणव कुमार के अनुसार पटना उच्च न्यायालय में अनुच्छेद-226 के तहत रिट याचिका दायर कर 70 वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर पुनर्परीक्षा कराने की मांग की है। इसके साथ ही कोर्ट से अनुरोध किया है कि जब तक पुनर्परीक्षा न हो जाए तब तक परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किए जाए।

अब पटना हाईकोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार कर लिया है। छात्रों की मांगों को लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बीते 2 जनवरी 2025 से लगातार आमरण अनशन पर है। इस बीच 6 जनवरी को सत्याग्रह स्थल से उनकी गिरफ्तारी हुई और शाम तक कोर्ट से जमानत भी मिल गयी। प्रशांत किशोर अस्पताल में भर्ती हैं और छात्रों की मांगों को लेकर उनका अनशन लगातार जारी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर