Friday, January 10, 2025
Homeएमपीबिजली कर्मियों के खेल महोत्सव का शुभारंभ, एमडी ने कहा- खेलों से...

बिजली कर्मियों के खेल महोत्सव का शुभारंभ, एमडी ने कहा- खेलों से सकारात्मकता एवं कार्यक्षमता में होती है वृद्धि

खेल हमारे जीवन में खुशियों का संचार करता हैं, खेलों से सकारात्मकता आती है और  कार्यक्षमता में बढ़ोत्तरी होती है। यह सौभाग्य का विषय हैं कि मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सतत रूप से खेल प्रतियोगिताओं पर ध्यान देती है, यहां के खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय़ स्तर पर भी खेलकर क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने शुकवार को खेल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर ये विचार व्यक्त किए।

सुश्री रजनी सिंह ने उत्तम स्वास्थ्य एवं सकारात्मकता के लिए खेल को बहुत जरूरी बताया है। उन्होंने पहले क्रिकेट मैच के लिए मैदान पर मौजूदा इंदौर शहर वृत्त और कार्पोरेट-4 की टीम के खिलाड़ियों का परिचय भी प्राप्त किया।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, मुख्य अभियंता एसआर बमनके, बीएल चौहान, एसएल करवाड़िया, गिरीश व्यास, कामेश श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एससी वर्मा, आरबी दोहरे, अधीक्षण अभियंता अंतिम जैन, सुनील पटौदी, संयुक्त सचिव संजय मालवीय, तरुण उपाध्याय, पवन कुमार जैन आदि उपस्थित थे।

पहले दिन के पांच मैचों में इंदौर शहर वृत्त, खरगोन, आगर, कार्पोरेट-1, इंदौर ग्रामीण वृत्त की क्रिकेट टीमों ने अपने मैचे जीते। खेल महोत्सव में 15 जिलों के खिलाड़ी 9 प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं।

पोलोग्राउंड के नवीन सभागृह, श्रम कल्याण केंद्र, खेल मैदान, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिम्नेशियम सेंटर आदि में शतरंज, टेबल टेनिस, कैरम, बैडमिंटन, पुरुष क्रिकेट, वॉलीवाल, रस्साकसी, पॉवर लिफ्टिंग व महिला क्रिकेट आदि मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट फायनल मैच और सभी स्पर्धाओं के विजेताओं का पुरस्कार वितरण प्रबंध निदेशक के आतिथ्य में 16 जनवरी को होगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर