भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर अपनी बिजली बनाने हेतु पीएम सूर्य घर:मुफ्त बिजली योजना दिनांक 13 फरवरी 2024 से चलाई जा रही है। यह महत्वाकांक्षी योजना नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाने को बढ़ावा देने और नागरिकों को अपनी बिजली पैदा करने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। जिसका क्रियान्वयन मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने कार्य क्षेत्रान्तर्गत किया जा रहा है।
कंपनी द्वारा नेट मीटरिंग की कार्यवाही की जा रही हैI पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने पर घरेलु उपभोक्ताओं को भारत सरकार द्वारा सब्सिडी (अनुदान राशि) प्रदान की जा रही हैI पीएम सूर्य घर योजना के तहत योजना के तहत कुल 13331 उपभोक्ताओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये गए हैं, जिसमें से 4403 उपभोक्ताओं द्वारा 17.5 MW क्षमता के सोलर स्थापित किये गएI
इस योजना के तहत फरवरी 2024 से 13331 आवेदन प्राप्त हुए। कुल 4403 उपभोक्ताओं द्वारा रूफटॉप सोलर सिस्टम्स का सफलतापूर्वक कमीशन किया गया। जिसमें से 3637 उपभोक्ताओं की 28.12 करोड़ रुपए की सब्सिडी स्वीकृत की गई है। जिसमें से 3405 उपभोक्ताओं को कुल 26.31 करोड़ रुपए की सब्सिडी वितरित की जा चुकी है। शेष 232 उपभोक्ताओं को कुल 1.8 करोड़ रुपए की सब्सिडी प्रक्रियाधीन है, जिसे आरईसी द्वारा दस्तावेज सत्यापन के उपरान्त सब्सिडी उपभोक्ताओं के खाते में जारी की जावेगी।
घरेलू उपभोक्ताओं को शून्य बिजली बिल का लाभ
मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत 4403 उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा से जोड़ते हुए नेट मीटरिंग की सुविधा दी गई, जिसमें माह नबम्बर में 2763 घरेलू उपभोक्ताओं की नेट ऊर्जा खपत शून्य हो गई और उन्हें शून्य बिजली बिल जारी किया गया। इस योजना के माध्यम से उपभोक्ता अपनी सौर ऊर्जा से बिजली की खपत पूरी कर रहे हैं और अतिरिक्त ऊर्जा ग्रिड में भेजी जा रही है। यह पहल न केवल उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत दे रही है, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देकर पर्यावरण संरक्षण और DISCOM की स्थिरता में भी योगदान दे रही है।
उपभोक्ता को ध्यान देने योग्य बातें
पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सब्सिडी का लाभ लिए जाने हेतु DCR सोलर पैनल लगाना होगा, डीसीआर पैनल नंबर का सत्यापन करना होगा। उपभोक्ता का नाम बिजली बिल और बैंक खाते में हो। आवेदक पूर्ण या सही जानकारी/दस्तावेज़ ऑनलाइन पोर्टल पर प्रस्तुत करेंI DCR (Domestic Content Requirement) सोलर पैनल भारत में निर्मित सोलर पैनल होते हैं, जिनमें उपयोग होने वाली सभी प्रमुख सामग्री, जैसे कि सोलर सेल और मॉड्यूल, भारत में ही बनाई जाती है। इनका उपयोग मुख्यतः सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं में किया जाता है।
टोल फ्री नंबर
उपभोक्ता की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 15555 उपलब्ध है।
ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम
सब्सिडी की स्थिति को वास्तविक समय में देखने के लिए पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस योजना के तहत सोलर रूफटॉप लगवाने हेतु उपभोक्ताओं को नेशनल पोर्टल pmsuryaghar.gov.in या PM Surya Ghar एप के माध्यम से आवेदन करना होगा अथवा उपभोक्ता मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के Smart Bijlee पोर्टल http://www.smartbijlee.mpez.co.in या एप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।