नई दिल्ली (हि.स.)। सोमवार से शुरू होने वाले कारोबारी सप्ताह के दौरान कम से कम पांच कंपनियों के आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं। इनमें एक कंपनी लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट का है, जबकि शेष 4 आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। इन पांचों आईपीओ के अलावा पिछले सप्ताह लॉन्च हुए 2 आईपीओ में भी इस सप्ताह बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ लॉन्चिंग के अलावा 8 कंपनियों के शेयर अगले सप्ताह स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने वाले हैं।
अगले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 13 जनवरी को ही लक्ष्मी डेंटल का 698 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होने वाला है। इस इश्यू की क्लोजिंग 15 जनवरी को होगी। आईपीओ के तहत 407 से 428 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, वहीं लॉट साइज 33 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 20 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर होगी।
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार 15 जनवरी को काबरा ज्वेलर्स का 40 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 17 जनवरी तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 121 से 128 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। आवेदक 1,000 शेयर के लॉट साइज में बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 22 जनवरी को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
इसी दिन ऋखब सिक्योरिटीज का 88.82 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है। इस इश्यू की क्लोजिंग 17 जनवरी को होगी। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 82 से 86 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इस आईपीओ में आवेदक 1,600 शेयर के लॉट साइज में बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 22 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
गुरुवार 16 जनवरी को लैंड इमीग्रेशन लिमिटेड का 40.3 2 करोड रुपये साइज का पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है। ये इश्यू अगले सप्ताह 20 जनवरी को क्लोज होगा। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 70 से 72 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इस आईपीओ में आवेदक 1,600 शेयर के लॉट साइज में बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 23 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
इसके अलावा सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 17 जनवरी को ईएमए पार्टनर्स लिमिटेड का 76.01 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ में अगले सप्ताह 21 जनवरी तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 117 से 124 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इस आईपीओ में आवेदक 1,000 शेयर के लॉट साइज में बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 22 जनवरी को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
इस सप्ताह लॉन्च होने वाले इन पांच नए आईपीओ के अलावा पिछले सप्ताह 10 जनवरी को ओपन हुए सत करतार शॉपिंग के 33.80 करोड रुपये के आईपीओ में मंगलवार 14 जनवरी तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 77 से 81 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इस आईपीओ में आवेदक 1,600 शेयर के लॉट साइज में बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 17 जनवरी को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
इसी तरह बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स के 39.42 करोड रुपये के आईपीओ में भी 15 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 57 से 60 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इस आईपीओ में आवेदक 2,000 शेयर के लॉट साइज में बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 20 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
आईपीओ लॉन्चिंग के अलावा सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह के दौरान 8 कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग होने वाली है। इनमें सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 13 जनवरी को स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसी दिन इंडोबेल इंसुलेशन के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसके अगले दिन क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसके साथ ही इसी दिन कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इन्विट के यूनिट्स की बीएसई और एनएसई पर ट्रेडिंग शुरू होगी। 14 जनवरी को ही डेल्टा ऑटो कॉर्प के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे, जबकि अवैक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स और बीआर गोयल लिमिटेड के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। सप्ताह के आखिरी कारोबार दिन 17 जनवरी को सत करतार शॉपिंग के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।