Sunday, January 12, 2025
Homeआस्था14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन समाप्त हो जायेगा खरमास 2025,...

14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन समाप्त हो जायेगा खरमास 2025, आरंभ होंगे माघ मास और शुभ कार्य

हिन्दू संस्कृति में पूर्णिमा व्रत का विशेष महत्व है। इनमें पौष मास की पूर्णिमा को अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है, हिन्दू पंचांग के अनुसार इस बार पौष पूर्णिमा सोमवार 13 जनवरी 2025 को पड़ रही है। उदयातिथि के अनुसार पौष पूर्णिमा का व्रत और स्नान-दान सोमवार 13 जनवरी 2025 को किया जाएगा।

पौष पूर्णिमा के साथ ही सोमवार को पौष मास का समापन होगा, वहीं मंगलवार 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के दिन सूर्यदेव के मकर राशि में प्रवेश करते ही खरमास का समापन हो जायेगा। खरमास के समाप्त होते ही मांगलिक और शुभ कार्य आरंभ हो जायेंगे।

पौष मास के समापन के पश्चात माघ मास का आरंभ होगा। हिन्दू धर्मावलंबियों के लिए माघ मास का भी विशेष महत्व है और शास्त्रों के अनुसार माघ मास में गंगा नदी सहित पवित्र नदियों में स्नान करना बहुत ही पुण्यदायी और शुभ माना गया है। माघ मास में दान-दक्षिणा और उपवास करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। माघ मास में सूर्य को अर्ध्य देने और भगवान श्रीहरि विष्णु की आराधना करने से सभी सुखों की प्राप्ति होती है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर