जबलपुर में प्रशासनिक कार्य की सुविधा की दृष्टि से जिले के तीन राजस्व अधिकारियों की पदस्थापना में फेरबदल किया गया है।
कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार किये गये इस फेरबदल में प्रभारी तहसीलदार वीर बहादुर सिंह धुर्वे को आगामी आदेश पर्यंत तक अतिरिक्त तहसीलदार बरेला से तहसीलदार मझौली तथा नायब तहसीलदार आदर्श जैन को नायब तहसीलदार अधारताल से अतिरिक्त तहसीलदार बरेला पदस्थ किया गया है।
इसी प्रकार नायब तहसीलदार आदित्य जंघेला को प्रभारी तहसीलदार मझौली से नायब तहसीलदार आधारताल का प्रभार दिया गया है। अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड द्वारा इस संबन्ध में आदेश जारी कर दिया गया है।