Wednesday, January 15, 2025
Homeएमपीसमयबद्धता के साथ गुणवत्ता का भी ध्यान रखें बिजली अधिकारी, एमडी ने...

समयबद्धता के साथ गुणवत्ता का भी ध्यान रखें बिजली अधिकारी, एमडी ने किया निर्माणाधीन ग्रिडों का निरीक्षण

रिवेम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के तहत इंदौर में चार स्थानों पर 33/11 केवी के ग्रिड बन चुके हैं, दो और ग्रिड धार रोड ग्रीन पार्क में और पंचकुईयां के पास सुलकाखेड़ी में तैयार हो रहे हैं। इन दोनों निर्माणाधीन ग्रिडों का बुधवार दोपहर मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक (एमडी) सुश्री रजनी सिंह ने निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि ग्रिडों को समय पर तैयार किया जाए। गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाए। इन ग्रिडों से गुमास्ता नगर, सिरपुर, धार रोड, चंदन नगर, नगीन नगर के अलावा कालानी नगर, पंचकुईयां क्षेत्र, जय भवानी नगर इत्यादि के हजारों उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी। 5-5 एमवीए क्षमता के इन ग्रिडों की लागत ढाई-ढाई करोड़ रुपए हैं।

सुश्री रजनी सिंह ने अधिकारियों एवं ग्रिडों को तैयार करने वाली एजेंसी के पदाधिकारियों से चर्चा की एवं समय पर कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, कार्यपालन यंत्री योगेश आठनेरे, रामलखन धाकड़ समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

इंदौर महानगर में पिछले वर्ष तक 33/11 केवी के 128 ग्रिड थे। चार ग्रिड आरडीएसएस के बिलावली, सुपर स्पेशलिटी, देवास नाका, रसोमा में बने। इनसे बिजली आपूर्ति जारी हैं। अब दो ग्रिड ग्रीन पार्क और पंचकुईयां के पास सुलकाखेड़ी में तैयार हो रहे हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर