Wednesday, January 15, 2025
Homeएमपीविद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल कुश्ती प्रतियोगिता- पहले दिन महावितरण के राजकुमार और...

विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल कुश्ती प्रतियोगिता- पहले दिन महावितरण के राजकुमार और टाटा पावर के राहुल ने जीते अपने मुकाबले

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में 46वीं अख‍िल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल कुश्ती प्रतियोगिता तरंग प्रेक्षागृह में आज से प्रारंभ हो गई। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने शक्ति के प्रतीक हनुमान जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की।

मेजबान एमपी पावर के कप्तान संतोष द्विवेदी ने सभी ख‍िलाड़ि‍यों को खेल भावना की शपथ दिलाई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सातों टीमों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन 65 किलोग्राम भार वर्ग के दो मुकाबले हुए। जिसमें महावितरण महाराष्ट्र के पहलवान राजकुमार वासुदेव ने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत मण्डल के जरनेल सिंह और टाटा पावर दिल्ली के राहुल ने हरियाणा पावर स्पोर्ट्स ग्रुप के प्रवीण कुमार को आसानी से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।

उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के पदाध‍िकारी एससी घोष, आलोक श्रीवास्तव, देवेन्द्र चढ़ोकार, दीपक निगम, प्रतियोगिता के आब्जर्बर बिहार पावर के संजीव कुमार व नगर के कुश्ती व खेल प्रेमी उपस्थि‍त थे।

आज हुए मुकाबले में 65 किलोग्राम भार वर्ग की दो कुश्त‍ियां हुईं। पहले मुकाबले में महावितरण महाराष्ट्र के राजकुमार वासुदेव ने नीले कास्ट्यूम में अपने प्रतिद्वंदी हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत मण्डल के पहलवान जरनेल सिंह को दूसरे राउंड में बाय फॉल से पराजित किया। राजकुमार वासुदेव ने अपने प्रतिद्वंदी के कंधों को एक निश्चित समय तक मैट पर दबाए रखा और उन्हें विजय मिली। कुश्ती में इसे पिन के नाम से भी जाना जाता है। दूसरे मुकाबले में नीला कास्ट्यूम पहने हुए टाटा पावर दिल्ली के राहुल ने हरियाणा पावर स्पोर्ट्स ग्रुप के प्रवीण कुमार को कोई मौका दिए बिना पहले ही राउंड में चित कर दिया।

प्रतियोगिता में देश की सात पावर यूटिलिटी की टीमें भाग ले रहीं हैं। जो टीम भाग ले रहीं वे हैं- पिछली विजेता हरियाणा पावर स्पोर्ट्स ग्रुप, उपविजेता पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन ल‍िमि‍टेड (पीएसपीसीएल), राजस्थान राज्य वितरण प्रसारण निगम, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत मण्डल, टाटा पावर दिल्ली, महावितरण महाराष्ट्र व मेजबान एमपी पावर।

आज हुए मुकाबलों के अर्जुन यादव, विश्वामित्र अवार्डी विनय प्रजापति, देवेन्द्र उपाध्याय, चंदन चक्रवर्ती, जितेन्द्र राजपूत, मनीष सोनकर व राकेश यादव रैफरी रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर