Wednesday, January 15, 2025
Homeएमपीट्रांसको प्रीमियर लीग 2025- रिचा की घातक गेंदबाजी से पॉवर प्रिंसेस की...

ट्रांसको प्रीमियर लीग 2025- रिचा की घातक गेंदबाजी से पॉवर प्रिंसेस की रोमांचक जीत

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्यालय जबलपुर में अंतर विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग 2025’ के दूसरे दिन आज रिचा ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके और पावर प्रिंसेस को एक निश्चित हार से निकालते हुए पांच रन की रोमांचक जीत दिलाई।

पहले खेलते हुए पावर प्रिंसेस ने निकिता के 31 रन के सहारे निर्धारित 8 ओवर में 2 विकेट खोकर 68 रन बनाए। जवाब में मोनिका के संघर्षपूर्ण 41 रन भी पावर एंजिल्स को हार से नहीं बचा सके और टीम 7 विकेट पर 62 रन ही बना सकी।

अन्य मैचों में पावर स्ट्राइकर्स ने पावर वारियर्स की टीम पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए यदुराज के 16 रन के सहारे पावर वारियर्स ने निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 62 रन बनाये। रघु ने तीन विकेट लिए।

जवाब में स्ट्राइकर्स ने जीत के लिए आवश्यक रन 4 विकेट खोकर बना लिए, आशीष ने 3 विकेट लिये।  आज के तीसरे मैच में  सुपर किंग ने राइडर्स पर 7 विकेट की आसान जीत दर्ज की। राइडर्स शुभम के 27 व शहबाग के 15 रन की मदद से 82 रन बना सकी। जीत के लिए आवश्यक रन सुपर किंग ने मात्र 7.2 ओवर में 3 विकेट पर बना लिए। नीलेश ने 33 रन बनाए। एससी घोष ने 2 विकेट हासिल किए।

आज के मैचों में अंपायरिंग कुशल पाल सिंह, सुबोध धांडे, अनिल शर्मा व पवन पटेल ने की। कल लीग के 3 मैच प्रात: 11 बजे से खेले जाएंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर